Terapanth Digest – Faridabad

6 10 2014
पृष्ठ 1

पृष्ठ 1

पृष्ठ 2

पृष्ठ 2

पृष्ठ 3

पृष्ठ 3

पृष्ठ 4

पृष्ठ 4





Terapanth Digest – Faridabad in PDF

6 10 2014
तेरापंथ डाइजेस्ट - फरीदाबाद (जुलाई-सितम्बर 2014)

तेरापंथ डाइजेस्ट – फरीदाबाद (जुलाई-सितम्बर 2014)





48वे अभातेयुप अधिवेशन एवं स्वर्ण जयंती समापन समरोह में सहभागिता

17 09 2014

1 IMG-20140916-WA0019 IMG-20140916-WA0012 IMG-20140915-WA0043 IMG-20140915-WA0042 IMG-20140916-WA0031अभातेयुप के 48वे अधिवेशन एवं स्वर्ण जयंती समापन समरोह में तेयुप फरीदाबाद के 10 सदस्यों ने 15-17 नवम्बर 2014 को अपनी सहभागिता दर्ज कराई| अधिवेशन में विभिन्न परिषदों से पधारे युवकों ने आपसी परिचय के अलावा आचार्य श्री के सानिध्य का लाभ लिया। पूज्य प्रवरो के आशीर्वचनो से अभिसिंचित यह त्रिदिवसीय अधिवेशन उर्जा संचारित करने वाला रहा|





फरीदाबाद में वृहद् रक्तदान अभियान का सफल आयोजन, फरीदाबाद में 1156 एवं देश भर में 1,00,212 यूनिट रक्त एकत्र

6 09 2014

आचार्य श्री महाश्रमण जी के मार्गदर्शन में देश भर में 40,000 युवा साथियो और 328 शाखाओ के साथ अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद कार्यरत है| सेवा संस्कार और संगठन के त्रिआयामी उद्देश्यों के साथ कार्यरत इस संस्था द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण शुद्धि, सर्वधर्म समभाव, पीड़ित मानवता की सहायता, व्यक्तित्व निर्माण, सत साहित्य का प्रचार एवं अन्य जन उपयोगी कार्य समय समय पर निष्पादित होते रहे है|

आचार्य श्री महाश्रमण जी नैतिक मूल्यों की स्थापना और सुदृढ़ समाज की रचना हेतु सतत रूप से प्रयत्नशील है| हमारा उद्देश्य समाज और राष्ट्र के युवाओं के बीच नैतिक और सामाजिक मूल्यों से सुसज्जित ऐसा माहौल तैयार करना है, जहा हर एक इंसान शान्ति और सोहार्द से रह सके| समाज का एक वर्ग, कई बार जीवन की बुनियादी जरूरतों से वंचित रह जाता है| हमारा, एक संगठन के रूप में उद्देश्य, इन बुनियादी संसाधनों को जरूरतमंद लोगो तक पहुँचाना है, ताकि कोई भी उन संसाधनों से वंचित ना रहे जो कि थोड़े से प्रयत्नों से, आसानी से उपलब्ध कराये जा सकते है|

रक्त एक ऐसी चीज़ है जिसकी विभिन्न रोगियों/ व्यक्तियों को जरुरत रहती है| लेकिन इसकी मांग और आपूर्ति हमेशा नकारात्मक रहती है | हम और संगठन की अन्य शाखाये समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रही है| जन साधारण में “You Have You Can” की जागरूकता फ़ैलाने हेतु, राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शाखाओं द्वारा, विभिन्न स्थानों पर एक ही दिन, दिनांक 6 सितम्बर 2014 को महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया|

इस रक्तदान में रक्तदान के आलावा जन जन में रक्तदान के बारे में जागरूकता, लोगों के बीच रक्तदान के विभिन्न भ्रमों का उन्मूलन करना, सामाजिक सहायता के प्रति लोगों में सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना, लोगों को नियमित रूप से और अक्सर रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना जैसे उद्देश्यों को भी प्राप्त किया गया| साथ ही साथ स्वैच्छिक रक्तदाताओं का एक डाटा बैंक बनाने की दिशा में कदमो को गतिमान बनाया गया|

फरीदाबाद समाज ने भी इस महा अभियान में अपने दायित्व का पूर्ण सजगता एवं सफलता से निर्वहन किया| लगभग 80-85 युवको के संगठन के रूप में कार्यरत तेरापंथ युवक परिषद् फरीदाबाद के इस प्रयास में सकल समाज के साथ साथ फरीदाबाद के जाने माने गैर सरकारी संगठन, कम्पनी जगत और शिक्षा जगत ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया|

फरीदाबाद के हर कोने से, हर आयु वर्ग से, समाज के हर एक वर्ग से, मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक, नेता से लेकर आम आदमी तक, डाक्टरों से लेकर स्वास्थ्य विभागों तक, विद्धार्थी से लेकर शिक्षक तक, हर एक तबके ने इस वृहद् अभियान की सफलता में अपना योगदान दिया|

6 सितम्बर 2014 को आयोजित इस वृहद् रक्तदान अभियान का आयोजन सात केन्द्रों तेरापंथ भवन-सैक्टर 10, जैन स्थानक सैक्टर-7E, अग्रवाल कालेज, बल्लभगढ़ पर 3 केंद्र, पोलिमेडीक्योर, सेक्टर-59 एवं इंडिकेशन इंस्ट्रूमेंट्स लि., सैक्टर-6 पर किया गया है| इन केन्द्रों पर बी के हॉस्पिटल एवं संतो का गुरुद्वारा के सहयोग से 1156 यूनिट रक्त एकत्र किया गया|

शहर के विभिन्न हिस्सों ने बेनर, होर्डिंग और प्रपत्र वितरण द्वारा समाज को ना केवल इस कार्यक्रम की सूचना दी गयी बल्कि रक्तदान के बारे जानकारी एवं रक्तदान से सम्बंधित विभिन्न शंकाओ का समाधान भी किया गया| विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं ने इस कार्य में अपना हाथ आगे बढ़ा कर न केवल मानव सेवा की बल्कि सामाजिक सोहार्द की मिशाल कायम की| इस पुनीत कार्य में रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद –संस्कार (विशेष सहयोग), मारवाड़ी युवा मंच, खांडल विप्र सभा, राजस्थान एसोसिएसन, सैंट मेरी केथोलिक मलंकारा चर्च, एस एस जैन सभा का योगदान अतुलनीय रहा|

मानव कल्याण के इस कार्य में समाज के युवा वर्ग का जोश न केवल काबिले तारीफ़ है बल्कि अनुकरणीय है| अग्रवाल कालेज पर आयोजित रक्तदान से पूर्व प्रचार प्रसार में डाक्टरों की टीम ने कालेज में अपने व्यक्तव्य, प्रश्न हमारे-उत्तर आपके जैसे संवादात्मक अभियान से पूरे कालेज का माहौल बदल कर रख दिया| कालेज के युवा साथियों ने ना केवल अपने ज्ञान में वृद्धि की बल्कि अन्य लोगो को भी इस कार्य हेतु प्रेरित किया|

महा रक्तदान की पृष्ठभूमि  पर तेरापंथ युवक परिषद् के हरियाणा प्रांतीय संयोजक श्री संजीव बैद ने कहा की मानवता की सेवा में इस तरह का रक्तदान अभियान न केवल भारत वर्ष में, बल्कि सम्पूर्ण विश्व में अनूठा है| इस स्तर पर इतने सुनियोजित तरीके से किसी शिविर का आयोजन आज तक सिर्फ हमने ही 2012 में किया है, जिसमे 96600 यूनिट रक्त एकत्र किया गया था| उन्होंने इस अभियान के नारे “मानव है मानवता में प्राण भरे, संकल्पित हो सभी, आओ रक्तदान करे|” से वातावरण को गुंजायमान कर दिया| इस कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल की बहिनों का अति सुन्दर योगदान रहा, रक्तदान, शिविर की व्यवस्था, मंच पर अपनी उपस्थिति सभी में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया| कई महिलाओं ने तो इस शिविर में प्रथम बार रक्तदान किया|

इस कार्यकम में सबसे बड़ा योगदान रहा फरीदाबाद समाज की तीन मुख्य संस्थाओं का, जिसमे एक है शिक्षा जगत में फरीदाबाद में जाना माना नाम, अग्रवाल कालेज बल्लभगढ़, दूसरा है पोलिमेडीक्योर, सेक्टर-59 का एवं तीसरा है इंडिकेशन इंस्ट्रूमेंट्स लि., सैक्टर-6 का| इन्होने तेरापंथ युवक परिषद् की इस मुहीम में अपने परिसर में शिविर की अनुमति प्रदान कर अपना अप्रतिम सहयोग दिया|

श्री सज्जन जैन, श्री लक्ष्मीपत लुनिया, श्री बहादुर सिंह दुगड़, श्रीमती कमला लुनिया, श्री शोभाग मल नाहटा, श्री सुरेश आंचलिया, श्री रविन्द्र जैन, सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे| अग्रवाल कालेज के श्री रतन सिंह गुप्ता एवम श्री कृष्ण कान्त गुप्ता का भी अतुलनीय योगदान रहा|

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद् के कार्यकर्ता संजीव जैन, मुकेश बोथरा, आनंद सेठिया, भरत बेगवॉनी, चैनरूप तातेड, राजेश जैन, नवीन छाजेड, विनोद भंसाली, विवेक बैद, विनीत बैद, संकेत लुनिया, संजय दुगड़, रोहित गोलछा, नितेश बैद, राहुल गोलछा, मोहित बोरड, बजरंग पींचा, राघव बाफना, विक्रम राखेचा, आदित्य बांठिया, पवन सेठिया, अंकित गेलडा, राजीव जैन, दिलीप गौसल, संजय भंसाली, रोहित बैद ने दिन रात अपना तन मन धन से योगदान दिया| इसके अलावा श्री गुलाब चंद बैद, श्री मानक लाल भंसाली, श्री हेमराज सेठिया, श्री नवीन संचेती, श्री सचिन जैन, श्री संदीप शर्मा, श्री प्रमोद दुगड़, श्री भरत सेठिया ने भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया|





पर्युषण पर्वाराधना एवं क्षमापना कार्यक्रम आयोजन

30 08 2014

परम पावन आचार्य प्रवर श्री महाश्रमण जी के सानिध्य एवं साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी के निर्देशन पर्युषण आराधना हेतु फरीदाबाद से दिल्ली के लिए प्रतिदिन बस का संचालन तेरापंथी सभा द्वारा किया गया| इसी क्रम में क्षमा याचना पर्व का आयोजन दिनांक 30 अगस्त 2014 को सायं: 6 बजे से तेरापंथ भवन, फरीदाबाद पर किया| सभा अध्यक्ष श्री एल पी लुणिया, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमति कमला लुणिया, तेयुप अध्यक्ष श्री आनंद सेठिया ने अपने शुद्ध अंत:करण से समाज से क्षमायाचना की| समाज के गन मानी व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ|

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री जगत सिंह बेगवॉनी ने किया|





जैन विद्या कार्यशाला का आयोजन

17 08 2014

संस्कार निर्माण एवं उसमे स्थायित्व लाने हेतु अभातेयुप द्वारा समय समय पर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है, इस सन्दर्भ में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 17 अगस्त 2014 को “भिक्षुविचार दर्शन” पर आधारित जैन विधी कार्यशाला परीक्षा का आयोजन साधना केंद्र महरौली में हुआ| इस परीक्षा में कुल 8 परीक्षार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई|





उत्तरांचल अणुव्रत संकल्प यात्रा का 26 जुलाई 2014 को फरीदाबाद में पड़ाव

26 07 2014

आचार्य श्री तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष

दिनांक 26 जुलाई  2014 को लाडनूं से शुरू हुई उत्य्रांचल अणुव्रत संकल्प यात्रा का फरीदाबाद में आगमन हुआ| समणी श्री निर्मल प्रज्ञा एवं सम्यक्तव प्रज्ञा जी के सानिध्य में अणुव्रत रैली के साथ यह अणुव्रत संकल्प यात्रा रथ तेरापंथ भवन फरीदाबाद पर पहुँचा| इसके उपरान्त इस संकल्प यात्रा का भाव पुष्पों से सभी ने अभिनन्दन किया| इस अवसर पर समणी वृन्द ने अणुव्रत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी प्रदान की|

इस अवसर पर अणुव्रत संकल्प यात्रा एवं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर जानकारी प्रदान की गई| कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री श्री जगत बेगवॉनी ने किया|





आचार्य श्री तुलसी महाप्रयाण दिवस आयोजन

23 06 2013
आचार्य श्री तुलसी महाप्रयाण दिवस आयोजन

आचार्य श्री तुलसी महाप्रयाण दिवस आयोजन





6ठे बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन

27 01 2010

26 जनवरी 2010 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तेरापंथ भवन के प्रांगन में तेयुप द्वारा ध्वजारोहण किया गया| इसी दिन युवा साथी स्व. गौतम बोरड की पुण्य स्मृति में तेयुप ने 6ठे बालीबाल टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया|





तेरापंथ युवक परिषद्, फरीदाबाद द्वारा आयोजित ब्लड डोनेसन कैम्प

7 12 2009
Blood Donation Camp

Blood Donation Camp





एक शाम भिक्षु के नाम

6 09 2009

Sep 02, 2009 एक शाम भिक्षु के नाम





तेरापंथ युवक परिषद्, फरीदाबाद

1 08 2009

Terapanth Yuvak Parishad Faridabad





Welcome To Terapanth Yuvak Parishad, Faridabad

1 08 2009